Ahmad Rizvi

इस्राएल का विनाश5:बाइबिल

इस्राएल की जब स्थापना हुई उस समय इस्राएल चारों ओर से घिरा हुआ नहीं था आइए बाइबल की भविष्य वाणी की ओर देखें इस्राएल को जब चारों ओर से सेनाओ से घिरा हुआ देखो(इस्राएल को 1967 मे घिरा हुआ पाया गया) मगर तब और अब मैं अंतर देखें इस्राएल के मैप के अनुसार एक तरफ दक्षिण में उसकी सीमा इजिप्ट इजिप्ट से उत्तर में लेबनान वह सीरिया पूरब में जॉर्डन वह वेस्ट बैंक और पश्चिम में गाजा पट्टी है गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक की स्थापना के साथ बाइबल की भविष्यवाणी में यह भविष्यवाणी भी पूरी हो जाती है अभी तक इसराइली इस क्षेत्र का अकेला देश था जो सैन्य शक्ति दें मजबूत था लेकिन अब हमास और अन्य संगठनों मजबूत होते चले जा रहे हैं दूसरी ओर हिज्बुल्लाह की ताकत में दिन-ब-दिन वृद्धि होती जा रही है इस मोबाइल के विनाश के बारे में इस तरह का उल्लेख बाइबल में आया है जो यहूदी या यानी इस वाले में हो पहाड़ों पर भाग जाएं जो घर की छत पर हूं वह घर में से कुछ लेने के लिए जो खेत में हूं वाह अपनी वस्त्र को लेने के लिए पीछे ना लौटे इस तरह का वर्णन जिससे यह पता चलता है कि जिन हथियारों का इस्तेमाल होगा उससे यहूदी भाग नहीं पाएंगे अचानक उन पर यह ऑफत टूट पड़ेगी आगे उसके कहा गया है कि प्रार्थना करो कि यह दिन शीत ऋतु यानी ठंडी के मौसम में या शब्त के दिन शब्त का दिन यहूदियों में शनिवार या सैटरडे के दिन को कहते हैं इस तरह की बाइबिल में जो जिक्र किया गया है उससे पता चलता है कि यह घटना सर्दी के मौसम मैं होगी और उस दिन के बारे में शब्द का दिन यानी सैटरडे बताया गया है

Comments

Popular posts from this blog

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

बिन्ते रसूल उल्लाह