Posts

Showing posts with the label टोटी चोर

भारतीय राजनीति और चुरवे नेता

भारत में अब तक सैकड़ों घोटाले हो चुके हैं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में कृष्णा मेनन द्वारा जीप घोटाला, बोफोर्स घोटाला वक्फ संपत्ति घोटाला ना जाने कितने घोटाले अब तक हो चुके हैं मगर अब तक इन सब बातों को नजरअंदाज कर दिया गया या जांच बैठाई गई अब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने विरोधियों के प्रति जिस तरीके का इस्तेमाल किया गया है वाह वह तरीका इंतेहाई गल़ीज़ , उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर टो चोरी का इल्जाम लगाया गया किसी तरह उत्तर प्रदेश के मंत्री के ऊपर बकरी चोरी भैंस चोरी व किताब चोरी का इल्जाम लगाया गया बल्कि उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई गई इन चोरियों को किसी भी रूप में देखा जाए मगर जब अंतरराष्ट्रीय राजनीति मैं बात उठेगी तब हमें यह मालूम होगी भारतीय राजनीति में नेता किताब चोर बकरी चोर भैंस चोर टोटी चोर भ्रष्ट संसद में सवाल उठाने पर पैसे लेने वाले माफियाओं से संबंध रखने वाले कातिल खूनी दंगे करवाने वाले टैक्स के द्वारा अर्जित रकम को खुर्द बुर्द करने वाले हैं इस तरह जो इल्जाम विपक्षी पार्टी पर लगाएं गए है और लगाए जा रहे है उससें भार...