आगे बाइबिल में इस घटना की भयावहता के बारे में बताया गया है ऐसा भारी क्लेश होगा जैसा ना तो दुनिया में अब तक हुआ और ना कभी होगा यहां पर गौर और फिक्र की बात है ऐसीीा घटना की भयावहता के बारे में बताया गया कि ऐसा अब तक नहीं हुआ और ना कभी होगा अमेरिका ने परमाणु बम का जब तजुर्बाा किया और इसराइल का समर्थन करता रहा तब तक अकेला देश अमेरिका परमाणु संपन्न देश था उसके बाद जिन देशों ब्रिटेन फ्रांस रूस ने परमाणु बम का परीक्षण किया है इन देशों के पास परमाणु हथियार का होना इस्राएल को ताकत ही पहुंचा रहे थे मिडिल ईस्ट मे इस्राएल के अलावा किसी देश के पास परमाणु हथियारि नही है और इस पर किसी ने सवाल भी नहीं उठाया इराक परमाणु रिएक्टर की 1982 में ध्वस्त कर दिया गया था ीअब इन परमाणु हथियार की पहुंच बहुत से देशो तक पहुंच गई है सशक्त हो गई है पाकिस्तान और तुर्की भी परमाणु हथियार से लैस है उत्तरी कोरिया चाइना देश परमाणु हथियार से लैस परमाणु युद्ध के लिए अमेरिका व उसके साथी तैयार हैा जैसा कि बाइबिल में वर्णन मिलता है इसकी व्यवस्था का वर्णन कि इस प्रकार है और यदि वे दिन घटाए न जाते तो एक भी प्राणी न बचता परन्स्...