Posts

Showing posts from February, 2021

Ahmad Rizvi

झूठा प्रचार

Image
दुनिया भर मे प्रचार और झूठा प्रचार होता रहता है । इस झूठे प्रचार के नकारात्मक (मनफी) प्रभाव से इंसान का बड़ा नुकसान होता रहा है । अक्सर आपने सुना होगा कि एक समुदाय (तबका) अपने नबीयों के बारे मे सच को न जानते हुए झूठा प्रचार करना शुरू कर देते है । इसी तरह हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के खिलाफ जादूगर होने का प्रचार किया गया । आज के दौर की तरह उस समय संचार के माध्यम (means of communication) इतने तेज़ नहीं थे इसके बावजूद मौखिक (ज़बानी) प्रचार के द्वारा एक दूसरे तक बात फैलाते थे उस बात की सच्चाई को जाने बिना या तसदीक किए बिना सच मान लेते थे । अब अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के जानशीन अमीर-उल –मोमीनीन के बारे मे जो प्रचार किया गया उसको देखे “ जब हज़रत अली इब्ने हज़रत अबू तालिब पर नमाज़ मे सजदे के दौरान सर पर ज़हर बूझी हुई तलवार से अब्दुर रहमान इब्ने मुलजिम के द्वारा हमला किया और उस ज़ख्म के दौरान हुई शहादत की खबर जब शाम आज का सीरिया मुल्क के लोगों (अवाम ) तक पहुंची तो लोग हैरान होकर पूछते थे कि

Why is the essential atomic weapon for iran

in the past year we all have seen many historical things in which question was raised by america and its supporter about uranium enrichment ,specially iran atomic issues was highly on peak.israel said that he would not erected an atom bomb to iran. iran many time repeated that he does not seek an atom bomb because of islamic values. in islam mass destruction or murder are prohibited as mentioned by iran republic.next question arises whether jews and chritian ,who is also part of islam,is allowed to mass murder of humanity.Answer will be in positive but one who country like america dropped the atomic weapon called "little boy" at hiroshima and nagasaki of japan,is ridiculous.America erected thousands of atomic weapon.From atomic weapon he would save the humanity and when the america will drop an atomic bomb,will converted into flower.such think can have dream.other countries,who chosed to enrich uranium and come under deceive by america britian france and other. Libya h

Veto power countries and united nation

Since 1945 when united nation was created after league of nation demolished,organisation didn't achieve his goal as goal was mentioned in united nation charter.there are five permanent member as united state america,united kingdom,france,former union of soviet socalist russia now russia and china,in which four of five countries are christian as u.s.a., u.k. france and united kingdom and russia are christian countries and one country republic of china who is different from christian countries and was alloted permanent member. we all looked a lot of wars korean wars 1950,india and pakistan wars 1947-48, 1965 and 1971, indo china war 1962, arab israel war 1967, suez canal war in which egypt was attacked by united kingdom france and israel afghanistan war 1979, iran-iraq war 1980 -88, aggression on kuwait 1990, gulf war 1991, myanmar rohingaya massacre and other war and civil war was happened and is happening. we are looking united nation security council became a biased, arbitrary, a

अमेरिका का दोगलापन

अमेरिका दोगला है इसकी नजीर ये है एक तरफ दुनिया भर के मुस्लिम मुल्को के atomic weapon पर हाय तोबा मचाने वाले देश विषेशरूप से अमेरिका britain france मौन क्यो हो जाते है israel के atomic weapon पर , क्यो मौन हो जाते है उत्तरी कोरीआ के atomic weapon पर क्यो मुस्लिम देश ही निशाने पर है वो चाहे ईराक हो अफगानिस्तान हो libya हो syria हो बार्बाद कर देते है, दुसरा दोगलापन ये है दुनिया भर मे लोकतंत्र के हामी बनते है और अमेरिका birtain france के sambandh सबसे ज़्यादा बेहतर तानाशाहो से रहे है इसकी नजीर होस्नी मुबारक मिश्र के, साददाम ईराक के पाकिस्तान के तामाम सैनिक शासक रहे और उनसे अच्छे सम्बंध रहे तो ये कहना की look लोकतंत्र के समर्थक है, दुनिया को धोखा देना है, लोकतंत्र इंसाफ पक्ष्पात के खिलाफ लडने का ढ़ोंग रचने वाले अमेरिका ब्रिटेन france united nation मे veto power के खिलाफ बोलते आवाज उठाते किसी ने नही सुना देखा, दुनिया मे zyada ज़्यादातार देश ताक़त के साथ है जिस ज़लील ज़ालिम देश ने जापान के ऊपर परमाणु bomb को गिराया वो

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भारतीय संविधान मे नागरिको को दिया गया है ,अब यह अधिकार नागरिको को तब है जब वह प्रश्न ईरान की न्याय व्यवस्था ,फौज की व्यवस्था, आयतुल्लाह सैय्यद अली खामनेई, पर तनकीद ,कमेन्ट विरोध कर सकते हैं ,बहुत ज्यादा विरोध करना हो तो पाकिस्तान का विरोध करें वहां की न्याय पालिका भृष्ट है फौज भृष्ट हैं ,मानवधिकार का घोर उल्लंघन होता हैं अल्पसंख्यक के साथ अमानवीय कृत्य होता हैं बहुत जुल्म होता हैं, इसको उठाएं दुनिया मे फैलाए़ं,मगर आपकी यह हिम्मत नहीं होना चाहिये कि आप अल्पसंख्यक यानी मुसलमानों पर माब लिंचीग पर अल्पसंख्यक समुदाय पर ज़ुल्म होने पर सवाल उठाना आपको देशद्रोही /लीगी कटुआ और न जाने क्या क्या कहकर ज़लील करने की कोशिश करते रहते है ,राजा भईया पर सरकार द्वारा पोटा prevention of terrorism act से मुकदमा बगैर trial मुक्त कर दिया न हाईकोर्ट ने न सुप्रीम कोर्ट ने suo moto से कोई एक्शन लिया हां अगर ये मसला मुस्लिम से सम्बन्धित हो तो सरकार ने कोई फैसला फेवर मे करती है तो हाईकोर्ट के द्वारा suo moto से एकशन लेकर उस पर रोक लगा देना, पहलू खान के कातिलो को छोड़ देने पर न्याय

मानव अधिकार और पश्चिमी देश

मानव अधिकार कर के मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए पश्चिमी देशों के देखा गया यह मानव अधिकार की बात को उठाना जाहिरी तौर पर तो मानव की भलाई और इंसानियत दिखाई पड़ती है मगर गहराई से तहकीकात करने पर आपको पता लगेगा की यह इंसानियत की भलाई के लिए नहीं है बल्कि अपने मकासिदो को पूरा करने के लिए के लिए किया जाता है उदाहरण के तौर पर विश्व के कुछ मुद्दों की ओर ध्यान ले जाना चाहता हूं फिलिस्तीन का मुद्दा जिसमें अब तक लाखों इंसानों को कत्ल किया गया म्यानमार में कत्लेआम को देखा जा चुका है इराक में कुर्दओ और शियो़ पर होने वाले कातिल जो कत्ल सरकारी मशीनरी के द्वारा किया गया गुजरात में हुए कत्ल पर या तो पश्चिमी देशों के द्वारा औपचारिकता से उन देशों के हुक्मरानों की ज़बानी भर्त्सना की गई और उसकी अलावा कुछ नहीं किया गया कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं जहां पर तुरंत कार्यवाही की गई अमेरिका अमेरिका में नाइन इलेवन के हमले जिसकी जांच और उसके नतीजे भी नहीं आए थे अफगानिस्तान को मुर्दे इल्जाम ठहरा दिया गया था कुवैत पर इराक के हमले का विरोध करते हुए उस पर 32 देशों द्वारा हमला किया गया वही चाइना के द्वारा तिब्बत सिंह की आंख मंच

मानवाधिकार और पश्चिमी देश

data-ad-client="ca-pub-5993925788976819" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"> मानवाधिकार के मुद्दे को ज़ोर शोर से उठाते हुए पश्चिमी देशों को देखा गया. यह मानवाधिकार की बात को उठाना ज़ाहिरी तौर पर मानव/इन्सान की भलाई और इन्सानियत दिखाई पडती है मगर गहराई से तहकीकात कर ने पर आप को Manav Adhikar ke mudde ko jor se uthate Hue Paschimi deshon ke dwara Dekha gaya hai ya Manav Adhikar Ki Baat Ko Uthana Ja Re Tor Parmanu Insan Ki Bali aur Insan ki Adhikari padati Hai Magar gehrai se tahqeeqat karne per aapko aapko Pata lagega Pata lagega lagega ki Insaniyat ki bhalai ke liye Nahin balki Apne Makan sidon ko pura karne ke liye Kiya Jata Hai udaharan Ke Taur per Vishva ke Kuchh mundan ki aur Dhyan Le Jana chahta hun please Singh ka Mudda jismein ab tak Lakhon insaano ki Katni Kiya Gaya Kiya Ja chuka hai Myanmar Mein katle Aam Ko Dekha Ja chuka hai Iraq Mein Kundan aur Shiv par hone wale kachhue ko jo Karle Sarkari Mein Sandhi ke dwara Ki

Whether Muslim has right to reside as citizen in India or not, while creation of Pakistan has been completed.

style="text-align: left;"> Indian partition  Act  1947 was passed in British  parliament by Britishers since 1947, partition was made between India and Pakistan as to British rule, 

क्या भारत मे मुसलमानों को रहने का अधिकार है या नहीं जबकि पाकिस्तान का निर्माण हो चुका

Image
सन 1947 मे अंग्रेजों के द्वारा indian partition act 1947 को ब्रिटिश संसद मे पारित किया गया, बटवारा दो देशों इंडिया और पाकिस्तान मे किया गया। यह बटवारा ब्रिटिश इंडिया जो कब्जा ब्रिटेन का था, बटवारा भी उन इलाकों का किया गया जहाँ पर मुस्लिम बहुल के साथ अलग होने के लिए वोटिंग कराई गई थी।देशी रियासते:- भारत मे आजादी से पहले व आजादी के बाद देशी रियासते थी, देशी रियासते वह रियायतें थी जिन्हें राजाओ, बादशाहो ,नवाबो, निजामो द्वारा शासित किया जाता था, देशी रियासत जिन पर अंग्रेजो की अधीनता नही थी उस पर सवाल उठने लगे कि उनका क्या होगा, इस पर अंग्रेजो़ ने देशी रियासत के लिये 3 प्रकार के प्राविधान किये :1. देशी रियासत आजाद बनी रहना चाहे आजाद बनी रह सकती है। 2. भारत मे मिलना चाहे तो भारत मे मिल सकती है। 3. पाकिस्तान मे मिलना चाहे तो पाकिस्तान में मिल सकती है। पाकिस्तान का बटवारा ब्रिटिश इंडिया व देशी रियासत के सम्पूर्ण मुसलमानों के लिए नहीं हुआ था, यह बटवारा क्षेत्रीय मुस्लिम बहुल इलाकों के लिए था, आजाद भारत मे देशी रियासत जिसमे हिन्दू ,मुस्लिम व अन्य थे भारत मे मिलने

MUSLIM PROBLEMS

dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">DEAR FRIENDS, ASSALAAM ALE KUM,EID MUBARAK HO................. IN EARLIER DAYS ORGANISATION OF ISLAMIC COUNTRIES HAD HELD A CONFERENCE IN MECCA CALLED MECCA SUMMIT FOR ERASING OF MUSLIM PROBLEM ALL OVER THE WORLD.IN THESE DAYS MANY MASSACRE HAVE BEEN MADE IN VARIOUS PLACES.PAST 66 YEAR PALESTIAN ARE BEING SLATURED BY THE ISRAEL BUT OUR MUSLIM LEADERARE SHOWING HIMSELF AS OH I SEE.RESOLUTION FOR MUSLIMS IN VARIOUS COUNTRIES IS PASSED AND PROBLEM OF MUSLIMS IS INCREASED DUE TO PASSING THE RESOLUTION.WHEN ORGANISATION HAVE NO TOOLS TO IMPLEMENT THE RESOLUTION.KINDLY NOT TO PASS ANY RESOLUTION UNTIL YOU HAVE MIGHT.SHAME THE WORLD MUSLIM LEADER,CHRISTIAN HAS MADE CHRISTIAN FORCE AND CHRIST BLOCKAGAINST THE MUSLIM AS NATO.AND YOU ALL ARE BEGGING SECURITY TO CHRISTIAN TO GOING