Ahmad Rizvi

झूठा प्रचार

Image
दुनिया भर मे प्रचार और झूठा प्रचार होता रहता है । इस झूठे प्रचार के नकारात्मक (मनफी) प्रभाव से इंसान का बड़ा नुकसान होता रहा है । अक्सर आपने सुना होगा कि एक समुदाय (तबका) अपने नबीयों के बारे मे सच को न जानते हुए झूठा प्रचार करना शुरू कर देते है । इसी तरह हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के खिलाफ जादूगर होने का प्रचार किया गया । आज के दौर की तरह उस समय संचार के माध्यम (means of communication) इतने तेज़ नहीं थे इसके बावजूद मौखिक (ज़बानी) प्रचार के द्वारा एक दूसरे तक बात फैलाते थे उस बात की सच्चाई को जाने बिना या तसदीक किए बिना सच मान लेते थे । अब अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के जानशीन अमीर-उल –मोमीनीन के बारे मे जो प्रचार किया गया उसको देखे “ जब हज़रत अली इब्ने हज़रत अबू तालिब पर नमाज़ मे सजदे के दौरान सर पर ज़हर बूझी हुई तलवार से अब्दुर रहमान इब्ने मुलजिम के द्वारा हमला किया और उस ज़ख्म के दौरान हुई शहादत की खबर जब शाम आज का सीरिया मुल्क के लोगों (अवाम ) तक पहुंची तो लोग हैरान होकर पूछते थे कि

जम्मू और कश्मीर का विभाजन और उसके लाभ: 6

5 अगस्त 2019 को संविधान मे वर्णित आर्टिक्ल 370 को समाप्त किया गया, धारा 35A को समाप्त किया गया जो शरणार्थी थे उन्हे नागरिकता प्रदान करने का वादा किया जो अब वर्तमान मे पूरा किया जा रहा है संघ बनाने का लाभ जैसा कि संविधान के आर्टिक्ल 239 मे वर्णित है
संसद द्वारा बनाई गयी विधि द्वारा यथाअन्यथा उपबन्धित के सिवाय, प्रत्येक संघ राज्यक्षेत्र का प्रशासन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा,और वह अपने द्वारा ऐसे पदाभिमान सहित, जो वह विनिर्दिष्ट करे,नियुक्त किए गए प्रशासक के माध्यम से उस मात्रा तक कार्य करेगा जितनी वह ठीक समझता है। 2. भाग 6 मे किसी बात के होते हुए भी ,राष्ट्रपति किसी राज्य के राज्यपाल को किसी निकटवर्ती संघ राज्यक्षेत्र का प्रशासक नियुक्त कर सकेगा और जहां कोई राज्यपाल इस प्रकार नियुक्त किया जाता है वहाँ वह ऐसे प्रशासक के रूप मे अपने क्रत्यों का प्रयोग अपनी मंत्रीपरिषद से स्वतन्त्र रूप से करेगा
ADMINISTRATION OF UNION TERRITORIES1.Save as otherwise provided by parliament by law,every union territory shall be administered by the president acting, to such extent as he thinks fit,through an administrator to be appointed by him with such designation as he may specify. (2) Notwithstanding anything contained in part VI, the president may appoint the Governor of a state as the administrator of an adjoining Union territory,and where a Governor is so appointed, he shall exercise his functions as such administrator independantly of his Council of Ministers.

Comments

Popular posts from this blog

इस्राइल का विनाश 7 : बाइबल

मुआविया बाग़ी

समान नागरिक संहिता / UNIFORM CIVIL CODE