Ahmad Rizvi

हज़रत अबूज़र गफारी

Image
क़ुरान मजीद मे प्रत्येक खुश्क और तर चीज़ का उल्लेख (ज़िक्र) है । अर्थात क़ुरान मजीद मे हर चीज़ का उल्लेख है । इस पर अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथियों के बारे मे जानकारी क़ुरान मजीद से करना चाहा है इस सम्बन्ध मे सूरे फतह की आयत संख्या 39 के कुछ अंश का उल्लेख करता हूँ मोहम्मद (सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम) अल्लाह के रसूल है और जो लोग उन के साथ है काफिरों पर बड़े सख्त और आपस मे बड़े रहम दिल है । इस आयत मे दिये गये अंशों के आधार पर आज सहाबी-ए-रसूल हज़रत अबूज़र गफारी और हज़रत उस्मान मे होने वाले मतभेद के विषय पर रोशनी डालना चाहेंगे और इस पसमंजर मे कुरान मजीद की उपरोक्त आयत को मद्देनज़र रखते हुवे दोनों सहाबीयों को समझने का प्रयास करते है और पाठक (पढ़ने वाले) खुद नतीजे पर पहुंचे – आइये गौर करते है :- 1. मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम अल्लाह के रसूल है । 2. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो काफिरों पर बड़े सख्त है । 3. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो आपस मे बड़े रहम दिल है । अबूज़र ग...

जम्मू और कश्मीर का विभाजन और उसके लाभ: 6

5 अगस्त 2019 को संविधान मे वर्णित आर्टिक्ल 370 को समाप्त किया गया, धारा 35A को समाप्त किया गया जो शरणार्थी थे उन्हे नागरिकता प्रदान करने का वादा किया जो अब वर्तमान मे पूरा किया जा रहा है संघ बनाने का लाभ जैसा कि संविधान के आर्टिक्ल 239 मे वर्णित है
संसद द्वारा बनाई गयी विधि द्वारा यथाअन्यथा उपबन्धित के सिवाय, प्रत्येक संघ राज्यक्षेत्र का प्रशासन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा,और वह अपने द्वारा ऐसे पदाभिमान सहित, जो वह विनिर्दिष्ट करे,नियुक्त किए गए प्रशासक के माध्यम से उस मात्रा तक कार्य करेगा जितनी वह ठीक समझता है। 2. भाग 6 मे किसी बात के होते हुए भी ,राष्ट्रपति किसी राज्य के राज्यपाल को किसी निकटवर्ती संघ राज्यक्षेत्र का प्रशासक नियुक्त कर सकेगा और जहां कोई राज्यपाल इस प्रकार नियुक्त किया जाता है वहाँ वह ऐसे प्रशासक के रूप मे अपने क्रत्यों का प्रयोग अपनी मंत्रीपरिषद से स्वतन्त्र रूप से करेगा
ADMINISTRATION OF UNION TERRITORIES1.Save as otherwise provided by parliament by law,every union territory shall be administered by the president acting, to such extent as he thinks fit,through an administrator to be appointed by him with such designation as he may specify. (2) Notwithstanding anything contained in part VI, the president may appoint the Governor of a state as the administrator of an adjoining Union territory,and where a Governor is so appointed, he shall exercise his functions as such administrator independantly of his Council of Ministers.

Comments

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

क्या भारत मे मुसलमानों को रहने का अधिकार है या नहीं जबकि पाकिस्तान का निर्माण हो चुका

नागरिकता का प्रमाण