Ahmad Rizvi

POK और COK

POK और COK पाकिस्तान अधिक्रत कश्मीर या पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किया गया कश्मीर को ही पी.ओ.के. कहते है और चीन के द्वारा कब्ज़ा किए गये कश्मीर को सी.ओ.के. कहते है । हाल ही मे दो महत्वपूर्ण घटनाए हुई है । लंदन से भारतीय विदेश मंत्री का POK को वापस लाने का अज़म लेते हुवे बयान देना । इसके साथ ही कारगिल मे भारत के द्वारा पहली बार C-17 ग्लोब मास्टर जैसे विशालकाय विमान की सफलतापूर्ण लैन्डिंग कराना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाया गया है । जिससे रसद, गोला बारूद, आर्म्स और एमूनेशन, सैनिकों को तेज़ी के साथ फ्रन्ट लाइन तक पहुंचाया जा सकता है । जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ने POK के साथ चीन अधिक्रत कश्मीर, को भारत का हिस्सा बताया और उसे वापस न लाने के लिए कोई बयान नहीं दिया गया, इस पर टिप्पणी की गई जिसका भारतीय जनता पार्टी और उसकी सिस्टर संस्थाये अपने नेता के इशारों पर विरोध परदर्शन करना आरंभ किया जा चुका है । सन 2020 मे गलवान संघर्ष को मद्देनजर रखते हुवे जो अभी तक गतिरोध बना हुआ था हाल ही मे गतिरोध टूटा है। ऐसे मे चीन पर बयान देकर पूर्व के हालात सीमा पर बन जाए । लेकिन ऐसा नहीं है की चीन अधिक्रत कश...

जेहाद और लव जेहाद: 1

जेहादक्या है इसका प्रयोग इस्लाम मे हुआ है जेहाद का मतलब संघर्ष है,इस्लाम मे जेहाद का अर्थ है ज़ालिम और अत्याचारी लोगो के विरुद्ध संघर्ष करना लेकिन इण्डिया के सूबे/state उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार जहां भारतीय जनता पार्टी जो राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ या आर.एस.एस. की पॉलिटिकल विंग है,की सरकार है , ने जेहाद का अलग ही अर्थ बताया गया है इसमे इस्लाम धर्म और उसके मानने वाले लोगो अर्थात मुस्लिमो को निशाना बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुस्लिम लड़के द्वारा किसी अन्य धर्म की लड़की से शादी करने पर और लड़की के परिवार के द्वारा विरोध करने पर उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराया जा सकता है इसको ही
लव जेहाद
कहा गया है।
इसमे मुस्लिम लड़की द्वारा किसी गैर मुस्लिम लड़के से शादी/विवाह करने पर लव जेहाद नहीं होगा
धर्मयुद्ध का शब्द इस्तेमाल नहीं किया गया,क्योंकि धर्मयुद्ध का इस्तेमाल से हिन्दू धर्म की ओर इंगित करता है crusade/ सलीबी युद्ध /मसीही युद्ध नहीं लिखा गया या कहा गया ,यहाँ पर मसीही द्वारा हिन्दू धर्म मे विवाह करके मसीही बनाते है और धर्म परिवर्तन कराकर क्रिश्चियन/ ईसाई बनाते है।
यहाँ पर जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया है वह है जेहाद, जेहाद कुरान से लिया गया शब्द है। इसलिए मुस्लिमो और इस्लाम को इंगित करके या उन्हे निशाना बनाने के लिए लव जेहाद का इस्तेमाल किया गया है कानून मे किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाने का प्रसार व प्रचार किया जाता है लेकिन इसके विपरीत यहाँ पर इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगो के जज़बातो/भावनाओ को मजरूह/घायल करने के लिए कई प्रकार के जेहाद बनाए और गढ़े गए है जिनका प्रचार भारतीय मीडिया द्वारा ज़ोर शोर से किया जाता है जिनका
जेहाद के प्रकार: मदरसे मे पढे : मदरसा जेहाद नमाज़ पढे तो : नमाज़ जेहाद कुरान मजीद पढे तो : कुरान जेहाद लव हो जाए तो : लव जेहाद ज़मीन खरीदे तो : ज़मीन जेहाद/लैंड जेहाद आई.ए.एस./आई.पी.एस. की तैयारी करे तो लोक सेवा मे नियुक्त का जेहाद JUDGESHIP/MEDICAL/ENGINEERING की तैयारी करे तो उसके पीछे जेहाद लगा देते है हज करने जाए तो हज जेहाद कारोबार करे तो कारोबार जेहाद मुस्लिम अज़ान दे तो अज़ान जेहाद

Comments

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

CAA, NRC,NPR और मुसलमानों का भयभीत होना!

विदअत