Ahmad Rizvi

जन्नतुल बक़ी

रसूल उल्लाह सल्लालाहों अलैह व आले वसल्लम ने जब ग़दीर में हज़रत अली को मौला का ऐलान किया कि जिसका मौला मैं उसके मौला अली इस ऐलान के बाद नबी करीम को ज़हर दे दिया गया उसके बाद यजीदीयों ने हज़रत अली को मस्जिद में सजदे के दौरान क़त्ल कर दिया यजीदीयों ने हज़रत अली के बेटे इमाम हसन को ज़हर दिलवाकर क़त्ल करा दिया आगे हज़रत अली के बेटे इमाम हुसैन और उनके समस्त परिवार, दोस्त समेत सबको क़त्ल करा दिया 1932 में एक बार फ़िर मुआविया और यजीद की औलाद को अरब की सत्ता ब्रिटिशों के रहमो करम से मिल गई जो सबसे पहला काम मुआविया और यजीद की औलादो और उनके चाहने वालो ने मोहम्मद मुस्तफा सल्लालाहों अलैह व आले मोहम्मद से दुश्मनी को अंजाम देते हुए अल्लाह के नबी की बेटी के मकबरा को ध्वस्त कर दिया सवाल उठता है कि 632 से बना हुआ 1932 तक कायम रहा अब तक वहां इस्लाम नहीं था ऐसा यजीदीयों का मानना है अब यजीदी अल्लाह के नबी के रोजे को तोड़ने की साज़िश भी यजीदी रचते आ रहे है रसूल उल्लाह सल्लालाहों अलैह व आले वसल्लम ने जब ग़दीर में हज़रत अली को मौला का ऐलान किया कि जिसका मौला मैं उसके मौला अली इस ऐलान के बाद नबी करीम को ज़हर दे दि...

जेहाद और लव जेहाद: 1

जेहादक्या है इसका प्रयोग इस्लाम मे हुआ है जेहाद का मतलब संघर्ष है,इस्लाम मे जेहाद का अर्थ है ज़ालिम और अत्याचारी लोगो के विरुद्ध संघर्ष करना लेकिन इण्डिया के सूबे/state उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार जहां भारतीय जनता पार्टी जो राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ या आर.एस.एस. की पॉलिटिकल विंग है,की सरकार है , ने जेहाद का अलग ही अर्थ बताया गया है इसमे इस्लाम धर्म और उसके मानने वाले लोगो अर्थात मुस्लिमो को निशाना बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुस्लिम लड़के द्वारा किसी अन्य धर्म की लड़की से शादी करने पर और लड़की के परिवार के द्वारा विरोध करने पर उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराया जा सकता है इसको ही
लव जेहाद
कहा गया है।
इसमे मुस्लिम लड़की द्वारा किसी गैर मुस्लिम लड़के से शादी/विवाह करने पर लव जेहाद नहीं होगा
धर्मयुद्ध का शब्द इस्तेमाल नहीं किया गया,क्योंकि धर्मयुद्ध का इस्तेमाल से हिन्दू धर्म की ओर इंगित करता है crusade/ सलीबी युद्ध /मसीही युद्ध नहीं लिखा गया या कहा गया ,यहाँ पर मसीही द्वारा हिन्दू धर्म मे विवाह करके मसीही बनाते है और धर्म परिवर्तन कराकर क्रिश्चियन/ ईसाई बनाते है।
यहाँ पर जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया है वह है जेहाद, जेहाद कुरान से लिया गया शब्द है। इसलिए मुस्लिमो और इस्लाम को इंगित करके या उन्हे निशाना बनाने के लिए लव जेहाद का इस्तेमाल किया गया है कानून मे किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाने का प्रसार व प्रचार किया जाता है लेकिन इसके विपरीत यहाँ पर इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगो के जज़बातो/भावनाओ को मजरूह/घायल करने के लिए कई प्रकार के जेहाद बनाए और गढ़े गए है जिनका प्रचार भारतीय मीडिया द्वारा ज़ोर शोर से किया जाता है जिनका
जेहाद के प्रकार: मदरसे मे पढे : मदरसा जेहाद नमाज़ पढे तो : नमाज़ जेहाद कुरान मजीद पढे तो : कुरान जेहाद लव हो जाए तो : लव जेहाद ज़मीन खरीदे तो : ज़मीन जेहाद/लैंड जेहाद आई.ए.एस./आई.पी.एस. की तैयारी करे तो लोक सेवा मे नियुक्त का जेहाद JUDGESHIP/MEDICAL/ENGINEERING की तैयारी करे तो उसके पीछे जेहाद लगा देते है हज करने जाए तो हज जेहाद कारोबार करे तो कारोबार जेहाद मुस्लिम अज़ान दे तो अज़ान जेहाद

Comments

Popular posts from this blog

CAA, NRC,NPR और मुसलमानों का भयभीत होना!

बिन्ते रसूल उल्लाह

विदअत