Posts

Showing posts with the label तीसरा विश्व युद्ध

Ahmad Rizvi

हज़रत अबूज़र गफारी

Image
क़ुरान मजीद मे प्रत्येक खुश्क और तर चीज़ का उल्लेख (ज़िक्र) है । अर्थात क़ुरान मजीद मे हर चीज़ का उल्लेख है । इस पर अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथियों के बारे मे जानकारी क़ुरान मजीद से करना चाहा है इस सम्बन्ध मे सूरे फतह की आयत संख्या 39 के कुछ अंश का उल्लेख करता हूँ मोहम्मद (सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम) अल्लाह के रसूल है और जो लोग उन के साथ है काफिरों पर बड़े सख्त और आपस मे बड़े रहम दिल है । इस आयत मे दिये गये अंशों के आधार पर आज सहाबी-ए-रसूल हज़रत अबूज़र गफारी और हज़रत उस्मान मे होने वाले मतभेद के विषय पर रोशनी डालना चाहेंगे और इस पसमंजर मे कुरान मजीद की उपरोक्त आयत को मद्देनज़र रखते हुवे दोनों सहाबीयों को समझने का प्रयास करते है और पाठक (पढ़ने वाले) खुद नतीजे पर पहुंचे – आइये गौर करते है :- 1. मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम अल्लाह के रसूल है । 2. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो काफिरों पर बड़े सख्त है । 3. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो आपस मे बड़े रहम दिल है । अबूज़र ग...

तीसरा विश्व युद्ध और रुस:2

Image
अमेरिका और उस पीछेलगगू देश जो आतंकवादी संगठन के जनक और समर्थक हैं जिस तरह अफगानिस्तान में आतंकवाद के माध्यम से सोवियत संघ को टुकड़ों में बांट दिया और सोवियत संघ की ताकत को कमजोर किया उसके बाद सेेे रूस की निगाह अंतरराष्ट्रीय राजनीति में दिलचस्पी बढ़ती गई और यह दििलचस्पी केवल तमाशबीन जीी नहीं थी बल्कि मिलिट्री विकल्पों पर विचाार करते हुए अमेरिका को पटकनी दी गई इसके कुछ उदाहरण है। 1. लीबिया में रूस का हस्तक्षेप और अमेरिका को पटकनी देना 2.सीरिया में अमेरिका और उसके पिछलग्गू देशों द्वारा गठित किया गया आतंकवादी संगठन आई.एस.आई.एस.को को रूस द्वारा नेस्तनाबूद करना! 3.ईरान के न्यूकिलयर डील जिसमें अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस रूस चीन और जर्मनी के मध्य हुआ मेरिका इस समझौता से 2018 में बाहर हो गया इससे अमेरिका अलग थलग पड गया। 4.ukraine मे रूस समर्थित राष्ट्रपति का तख़्तापलट कराना और अमेरिका समर्थित राष्ट्रपति को के साथ ही सन 2014 मे क्रीमिया को कब्जा मे रूस ने ले लिया और युक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों लुहान्सक और डोनेस्तक को कब्जा कर लिया ।