Posts

Showing posts with the label इस्राएल का विनाश5:बाइबिल destruction of israel in bible

Ahmad Rizvi

प्रदर्शन का ड्रामा

अमेरिका ने हमेशा आतंकवाद को घुसेड़ने के लिए प्रदर्शन की आड़ ली है लगातार आतंकवादियों को अमेरिका तैयार करता रहा है और दूसरे देशों के संसाधनों पर कब्ज़ा करता रहा है आतंकवाद का और अमेरिका का चोली दामन का साथ रहा है सोवियत संघ के ख़िलाफ़ अमेरिका ने अफगान मुजाहिदीन बनाकर सोवियत संघ को 15 टुकड़े में बांट दिया हाल ही में अमेरिका ने इराक और सीरिया में आतंकवाद के माध्यम से हमला कराया इसके बाद लीबिया में प्रदर्शन कराया और प्रदर्शन की आड़ में अमेरिका द्वारा तैयार किए गए असलहाधारी आतंकवादियों को घुसेड़ दिया और इन आतंकवादियों की मौत पर अमेरिका उनके साथ खड़ा होता है कभी आतंकवादियों को हटाने के नाम पर और कभी आतंकवादियों के मारे जाने पर मानवाधिकार के संरक्षण के नाम पर अमेरिका रूपी भेड़िया सामने आ जाता है अब हाल ही में ईरान में जो प्रदर्शन हो रहे है उसका में रचयिता अमेरिका और इजरायल है अब डोनाल्ड ट्रंप के सीधे हस्तक्षेप करने की धमकी और प्रदर्शनकारियों को मोसाद का खुला समर्थन इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्रदर्शन का रिमोट कंट्रोल अमेरिका के हाथ में है फिर ऐसे में किया क्या जाए ऐसे में भारत सरकार जो प्...

इस्राएल का विनाश5:बाइबिल

Image
इस्राएल की जब स्थापना हुई उस समय इस्राएल चारों ओर से घिरा हुआ नहीं था आइए बाइबल की भविष्य वाणी की ओर देखें इस्राएल को जब चारों ओर से सेनाओ से घिरा हुआ देखो(इस्राएल को 1967 मे घिरा हुआ पाया गया) मगर तब और अब मैं अंतर देखें इस्राएल के मैप के अनुसार एक तरफ दक्षिण में उसकी सीमा इजिप्ट इजिप्ट से उत्तर में लेबनान वह सीरिया पूरब में जॉर्डन वह वेस्ट बैंक और पश्चिम में गाजा पट्टी है गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक की स्थापना के साथ बाइबल की भविष्यवाणी में यह भविष्यवाणी भी पूरी हो जाती है अभी तक इसराइली इस क्षेत्र का अकेला देश था जो सैन्य शक्ति दें मजबूत था लेकिन अब हमास और अन्य संगठनों मजबूत होते चले जा रहे हैं दूसरी ओर हिज्बुल्लाह की ताकत में दिन-ब-दिन वृद्धि होती जा रही है इस मोबाइल के विनाश के बारे में इस तरह का उल्लेख बाइबल में आया है जो यहूदी या यानी इस वाले में हो पहाड़ों पर भाग जाएं जो घर की छत पर हूं वह घर में से कुछ लेने के लिए जो खेत में हूं वाह अपनी वस्त्र को लेने के लिए पीछे ना लौटे इस तरह का वर्णन जिससे यह पता चलता है कि जिन हथियारों का इस्तेमाल होगा उससे यहूदी भाग नहीं पाएंगे अचानक उन ...