
इस्राएल के विनाश के बारे मे बाइबिल में भविष्वाणी की गई है इन भविष्यवाणियों को जानने के लिए हमें बाइबल का अध्ययन करना पड़ेगा बाईबिल के अध्याय मती के अध्याय मती (Matthew)24: आयत नं.1 से 39 तक का अध्ययन करेंगे अध्याय लूका 21:आयत 1 से 33 तक अध्ययन करना पडेगा- युग की अंत के बारे में जैसा भविष्यवाणी की गई है उसमें इस्राएल के विनाश और विश्व के विनाश को दिखाया गया है पहला सवाल क्या इस्राइल के बारे में ही क्यों कहा गया है बाइबिल में इसके बारे में जानने के लिए लुक्का में दिए गए वर्णन का उल्लेख करते हैं " परंतु जब तुम येरूशलम को सेनाओं से घिरा हुआ देखो तब जान लेना कि उसका उजड जाना निकट है तब वे जो यहूदा यानी इसराइल में हो पहाड़ियों पर भाग जाएं जो नगर के भीतर को बाहर निकल जाएं और वे जो गांव में हो नगर में ना लौटे क्योंकि यह बदला लेने के दिन होंगे कि वे सब बातें जो लिख गई है पूरी हो जाए उन दिनों जो गर्भवती हो और दूध पिलाती हो उनके लिए हाय! क्योंकि देश में बडा कलेश होगा और इस जाति पर प्रकोप होगा वे तलवार से घात किए जाएंगे और सब देशो में बंदी बनाकर पहुंचाए जाएंगे जब तक गैर यहूदियों का समय पूरा ना हो यरूशलेम गैर यहूदियों के पैरों के नीचे रौंदा जाएगा
Comments