Posts

Showing posts with the label बाइबिल destruction of israel in bible

Ahmad Rizvi

प्रदर्शन का ड्रामा

अमेरिका ने हमेशा आतंकवाद को घुसेड़ने के लिए प्रदर्शन की आड़ ली है लगातार आतंकवादियों को अमेरिका तैयार करता रहा है और दूसरे देशों के संसाधनों पर कब्ज़ा करता रहा है आतंकवाद का और अमेरिका का चोली दामन का साथ रहा है सोवियत संघ के ख़िलाफ़ अमेरिका ने अफगान मुजाहिदीन बनाकर सोवियत संघ को 15 टुकड़े में बांट दिया हाल ही में अमेरिका ने इराक और सीरिया में आतंकवाद के माध्यम से हमला कराया इसके बाद लीबिया में प्रदर्शन कराया और प्रदर्शन की आड़ में अमेरिका द्वारा तैयार किए गए असलहाधारी आतंकवादियों को घुसेड़ दिया और इन आतंकवादियों की मौत पर अमेरिका उनके साथ खड़ा होता है कभी आतंकवादियों को हटाने के नाम पर और कभी आतंकवादियों के मारे जाने पर मानवाधिकार के संरक्षण के नाम पर अमेरिका रूपी भेड़िया सामने आ जाता है अब हाल ही में ईरान में जो प्रदर्शन हो रहे है उसका में रचयिता अमेरिका और इजरायल है अब डोनाल्ड ट्रंप के सीधे हस्तक्षेप करने की धमकी और प्रदर्शनकारियों को मोसाद का खुला समर्थन इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्रदर्शन का रिमोट कंट्रोल अमेरिका के हाथ में है फिर ऐसे में किया क्या जाए ऐसे में भारत सरकार जो प्...

इस्राएल का विनाश 6:बाइबिल

Image
आगे बाइबिल में इस घटना की भयावहता के बारे में बताया गया है ऐसा भारी क्लेश होगा जैसा ना तो दुनिया में अब तक हुआ और ना कभी होगा यहां पर गौर और फिक्र की बात है ऐसीीा घटना की भयावहता के बारे में बताया गया कि ऐसा अब तक नहीं हुआ और ना कभी होगा अमेरिका ने परमाणु बम का जब तजुर्बाा किया और इसराइल का समर्थन करता रहा तब तक अकेला देश अमेरिका परमाणु संपन्न देश था उसके बाद जिन देशों ब्रिटेन फ्रांस रूस ने परमाणु बम का परीक्षण किया है इन देशों के पास परमाणु हथियार का होना इस्राएल को ताकत ही पहुंचा रहे थे मिडिल ईस्ट मे इस्राएल के अलावा किसी देश के पास परमाणु हथियारि नही है और इस पर किसी ने सवाल भी नहीं उठाया इराक परमाणु रिएक्टर की 1982 में ध्वस्त कर दिया गया था ीअब इन परमाणु हथियार की पहुंच बहुत से देशो तक पहुंच गई है सशक्त हो गई है पाकिस्तान और तुर्की भी परमाणु हथियार से लैस है उत्तरी कोरिया चाइना देश परमाणु हथियार से लैस परमाणु युद्ध के लिए अमेरिका व उसके साथी तैयार हैा जैसा कि बाइबिल में वर्णन मिलता है इसकी व्यवस्था का वर्णन कि इस प्रकार है और यदि वे दिन घटाए न जाते तो एक भी प्राणी न बचता परन्स्...