Ahmad Rizvi

सऊदी शासक की जंग

यह किसने कहा कि सऊदी शासक जंग नही करते, जंग करते हैं मगर यहूद और नसारा से नही करते हैं यह जंग करते हैं सिर्फ़ और सिर्फ़ मुसलमानो से, इराक़ के मुसलमानों का क़त्लेआम कराना हो सिरिया के मुसलमानों का क़त्लेआम कराना हो अफ़्गानिस्तान के मुसलमानों का क़त्लेआम कराना हो 15 मुल्को को साथ लेकर यमन के मुसलमानों का क़त्लेआम कराना हो सऊदी शासक आगे आगे, यहूद और नसारा से लड़ना हो तो भीगी बिल्ली बन जाते हैं तमगा उस पर यह है कि खादिमैन हरिमैन शरिफ़ैन है कहने का अर्थ है कि अगर यह कुफ़्फ़ार के साथ भी हो तो जायज़ है क्योंकि खादिमैन है हरिमैन और शरिफ़ैन के

Comments

Popular posts from this blog

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

बिन्ते रसूल उल्लाह