Ahmad Rizvi

झूठा प्रचार

Image
दुनिया भर मे प्रचार और झूठा प्रचार होता रहता है । इस झूठे प्रचार के नकारात्मक (मनफी) प्रभाव से इंसान का बड़ा नुकसान होता रहा है । अक्सर आपने सुना होगा कि एक समुदाय (तबका) अपने नबीयों के बारे मे सच को न जानते हुए झूठा प्रचार करना शुरू कर देते है । इसी तरह हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के खिलाफ जादूगर होने का प्रचार किया गया । आज के दौर की तरह उस समय संचार के माध्यम (means of communication) इतने तेज़ नहीं थे इसके बावजूद मौखिक (ज़बानी) प्रचार के द्वारा एक दूसरे तक बात फैलाते थे उस बात की सच्चाई को जाने बिना या तसदीक किए बिना सच मान लेते थे । अब अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के जानशीन अमीर-उल –मोमीनीन के बारे मे जो प्रचार किया गया उसको देखे “ जब हज़रत अली इब्ने हज़रत अबू तालिब पर नमाज़ मे सजदे के दौरान सर पर ज़हर बूझी हुई तलवार से अब्दुर रहमान इब्ने मुलजिम के द्वारा हमला किया और उस ज़ख्म के दौरान हुई शहादत की खबर जब शाम आज का सीरिया मुल्क के लोगों (अवाम ) तक पहुंची तो लोग हैरान होकर पूछते थे कि

अमेरिका और पश्चिमी देशों का ढोंग 3 : ऐटम बम

अमेरिका और पश्चिमी देशो के द्वारा ऐटम बम और हाइड्रोजन बम और खतरनाक असलहे इंसानियत को मिटाने के लिए बनाए गए है और इन देशों के द्वारा दुनिया के गरीब देशों और अमीर देशों को धमकाया गया जिनके पास ऐटम बम और ऐसे खतरनाक हथियार नहीं थे और वो देश जो इनकी ताबेदारी के खिलाफ थे और है और इनके मातहत बनकर या इनके हुक्म को मानने से इनकार करते थे । परमाणु बम का प्रयोग करने वाला अमेरिका जिसने जापान पर परमाणु बम से हमला कर दिया और लाखों इंसान का कत्ल किया जिसने अफगानिस्तान और इराक पर सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम दुश्मनी के कारण mother of all bomb से लेकर nuclear टैक्टिकल वेपन का इस्तेमाल करके लाखों बेगुनाह अफ़ग़ानी और इराक़ी का कत्ल किया । और इस पर कातिल खूनी अमेरिका को इंसानियत का मसीहा समझा जाए उसे इंसान दोस्त समझा जाए मुस्लिम हमदर्द समझा जाए । NPT: non proliferation treaty जिसे नूक्लीअर अप्रसार संधि भी कहते है लेकिन अमेरिका और पश्चिमी देशों जिनके पास अटामिक वेपन थे उसने इस्राइली यहूदियों को ऐटम बम बनाने की तकनीकी और सामान उपलब्ध कराया । मुस्लिम दुश्मनी मे इराक के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय संस्था international atomic energy agency का दुरुपयोग करते हुए और इस संस्था की विश्वनीयता को खत्म करते हुए इराक मे परमाणु बम का इल्ज़ाम लगाया गया जिसे बाद मे गलत पाया गया तब तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के शैतानी योजना कामयाब हो चुकी थी अब इराक को तबाह किया जा चुका था उसकी दौलत लूटी जा चुकी थी । यह सलीबी जंग नहीं थी मगर सलीबी जंग लड़ चुके लोगों की शैतानी चलो के जाल मे थे अब इसका नाम सलीबी जंग नहीं था लेकिन मुसलमानों को तबाह व बर्बाद करने वाले लोग उसी सलीबी की औलादे थी जो इस्राइल के atom bomb बनाने मे मददगार थे और इस्राइली यहूदी के atom bomb पर खामोश भी थे । अब नवीनतम उदाहरण है कि ईरान की तनसीबात की जांच होगी क्योंकी उसका सम्बन्ध इस्लाम से है और इस्राइली यहूदी के तनसीबात पर खामोश है । ऐसे समस्त सलीबी इदारों के साथ मुसलमानों को होना ही नहीं चाहिए । नॉर्थ कोरिया : अमेरिका और पश्चिमी देशों की मक्कारी को समझते हुवे नॉर्थ कोरिया के शासकों ने atom bomb का परीक्षण किया और लगातार करते गया और अभी भी कर रहा है । इन सब बातों की तुलना करने पर नतीजा यह निकला कि नॉर्थ कोरिया को कोई तबाही नहीं देखनी पड़ी क्योंकि अमेरिका और पश्चिमी देशों मालूम है कि अगर शैतानी ताकतों ने कोई हिमाकत की उसका अंजाम भी इतना बड़ा मिलेगा जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है । दूसरी ओर वो देश जो परमाणु बम नहीं बनाए है जैसे इराक सीरिया यमन सूडान लीबिया वियतनाम अफगानिस्तान आदि उनका हश्र (अंजाम) सबने देखा है । अब प्रश्न यह उठता है कि दुनिया मे दबदबा रौब ज़ुल्म करने के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों के पास परमाणु बम से लेकर अन्य घातक हथियार हो मगर बाकी के देशों के पास ऐसे घातक हथियार न हो । अमेरिका और पश्चिमी देशों ने जो अंतर्राष्ट्रीय संस्था बनाई है वो न्याय के सिद्धांतों के लिए नहीं बल्कि दुनिया पर राज करने के लिए बनायी गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

इस्राइल का विनाश 7 : बाइबल

मुआविया बाग़ी

समान नागरिक संहिता / UNIFORM CIVIL CODE