Ahmad Rizvi

मानवाधिकार का भक्षक

किस बेवकूफ़ ने कहा है कि अमेरिका को मानवाधिकार का अलमबरदार (flag bearer) माने जिसने इन्सानियत का क़त्ल परमाणु बम मार कर किया हो जिसके हाथ दुनियाभर मे बेगुनाहो के खून से रंगे हो चाहे वियतनाम हो अफ़्गानिस्तान इराक़ सिरिया फ़िलिस्तीन पनामा लिबिया आदि हो, अमेरिका को मानवाधिकार का भक्षक मान सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

बिन्ते रसूल उल्लाह