Ahmad Rizvi

जन्नतुल बक़ी

रसूल उल्लाह सल्लालाहों अलैह व आले वसल्लम ने जब ग़दीर में हज़रत अली को मौला का ऐलान किया कि जिसका मौला मैं उसके मौला अली इस ऐलान के बाद नबी करीम को ज़हर दे दिया गया उसके बाद यजीदीयों ने हज़रत अली को मस्जिद में सजदे के दौरान क़त्ल कर दिया यजीदीयों ने हज़रत अली के बेटे इमाम हसन को ज़हर दिलवाकर क़त्ल करा दिया आगे हज़रत अली के बेटे इमाम हुसैन और उनके समस्त परिवार, दोस्त समेत सबको क़त्ल करा दिया 1932 में एक बार फ़िर मुआविया और यजीद की औलाद को अरब की सत्ता ब्रिटिशों के रहमो करम से मिल गई जो सबसे पहला काम मुआविया और यजीद की औलादो और उनके चाहने वालो ने मोहम्मद मुस्तफा सल्लालाहों अलैह व आले मोहम्मद से दुश्मनी को अंजाम देते हुए अल्लाह के नबी की बेटी के मकबरा को ध्वस्त कर दिया सवाल उठता है कि 632 से बना हुआ 1932 तक कायम रहा अब तक वहां इस्लाम नहीं था ऐसा यजीदीयों का मानना है अब यजीदी अल्लाह के नबी के रोजे को तोड़ने की साज़िश भी यजीदी रचते आ रहे है रसूल उल्लाह सल्लालाहों अलैह व आले वसल्लम ने जब ग़दीर में हज़रत अली को मौला का ऐलान किया कि जिसका मौला मैं उसके मौला अली इस ऐलान के बाद नबी करीम को ज़हर दे दि...

मूर्ति पूजा और बाइबिल

अक्सर जो इस्लाम को नहीं मानते वो कुरान मजीद की आयतो का विरोध करते हैं मुसलमान किसी भी धार्मिक किताबों का विरोध नहीं करते हैं। आइये देखते हैं कि जिस ईसाईयत के प्रभाव में दूसरे धर्म के लोग आ गयें है उस ईसाईयत की धार्मिक पुस्तक बाइबल के बारे मे कया कहती है : यशायाह 42:8मै यहोवा हूं, मेरा नाम यही हैं अपनी महिमा मै दूसरे को न दूंगा, और जो स्तुति मेेेेरे योग्य है वह खुदी हुई मूर्तियों कोो ना दूंगा। यिर्मयाह 10:14,15,:सब मनुष्य पशु -सरीखे रहित खोदी हुई मूरतो के कारण सब सुुुुनारो की आशा टूूूू टूटती क्योंकि उनकी ढाली हुई मूरते झूठी है, और उनमे सांस ही नहीं है। वे व्यरथ और ठटठे के योग्य हैः जब उनके दण्ड का समय आएगा तब वे नाश हो जाएगी। मूरतियों से अपने आप को बचाए रखो 1 युुुहन्ना 5:21 रोमियो 1:24,25ःप्ररितो 17:16,17 मूर्ति पूजा शैतान -पूजा है - 1कुरिनदियों 10:14,20 प्रकाशितवाक्य 9:20 निर्गमन 20:5 तू उनको दण्डवत न करना, और न उनकी उपासना करना ,क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर जलन रखने वाला ईश्वर हू ं,और जो मुझ से बैर रखता है, उनके बेटो, पोतो और परपोतो को भी पितरो का दण्ड दिया करता हूँ। परमेश्वर ने जाति -जाति को मूर्तियों के कारण नाश किया - आप के के घर में मूर्तियां न हो। व्यवस्थाविवरण - 7:24 - 26 और वह उनके राजाओ को तेरे हाथ में करेगा, और तू उनका भी नाम धरती पर से मिटा डालेगाः उनमे से कोई भी तेरे सामने खड़ा न रह सकेगा और अन्त में तू उन्हें सत्यानाश कर डालेगा। उनके देवताओ की खुदी हुई मूर्तियां तुम आग में जला देना, जो चांदी व सोना उन पर मढ़ा हो उसका लालच करके न ले लेना, नहीं तो तू उसके कारण फन्दे में फंसेगा ःक्योंकि ऐसी वस्तुएं तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की दृष्टि में घृणित वस्तु अपने घर में न ले आना, नहीं तो तू भी उसके समान नष्ट हो जाने की वस्तु करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

CAA, NRC,NPR और मुसलमानों का भयभीत होना!

बिन्ते रसूल उल्लाह

विदअत