Ahmad Rizvi

POK और COK

POK और COK पाकिस्तान अधिक्रत कश्मीर या पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किया गया कश्मीर को ही पी.ओ.के. कहते है और चीन के द्वारा कब्ज़ा किए गये कश्मीर को सी.ओ.के. कहते है । हाल ही मे दो महत्वपूर्ण घटनाए हुई है । लंदन से भारतीय विदेश मंत्री का POK को वापस लाने का अज़म लेते हुवे बयान देना । इसके साथ ही कारगिल मे भारत के द्वारा पहली बार C-17 ग्लोब मास्टर जैसे विशालकाय विमान की सफलतापूर्ण लैन्डिंग कराना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाया गया है । जिससे रसद, गोला बारूद, आर्म्स और एमूनेशन, सैनिकों को तेज़ी के साथ फ्रन्ट लाइन तक पहुंचाया जा सकता है । जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ने POK के साथ चीन अधिक्रत कश्मीर, को भारत का हिस्सा बताया और उसे वापस न लाने के लिए कोई बयान नहीं दिया गया, इस पर टिप्पणी की गई जिसका भारतीय जनता पार्टी और उसकी सिस्टर संस्थाये अपने नेता के इशारों पर विरोध परदर्शन करना आरंभ किया जा चुका है । सन 2020 मे गलवान संघर्ष को मद्देनजर रखते हुवे जो अभी तक गतिरोध बना हुआ था हाल ही मे गतिरोध टूटा है। ऐसे मे चीन पर बयान देकर पूर्व के हालात सीमा पर बन जाए । लेकिन ऐसा नहीं है की चीन अधिक्रत कश...

धोखा!

धोखा देनाा जंग में आम बात है, धोखा तब भी दिया जाता है जब इंसान के दिल में किसी व्यक्ति समाज या समूह से बेइन्ताहा नफ़रत हो और उससे बदला ना लिया जा सकता हो इस्लाम से जो लोग हार गए वह इस्लाम को हराने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया वह हथियार था मुनाफकत या पाखंड अगर किसी को पाखंडी कह दो तो इतना बुरा नहीं लगेगा जितना मुनाफिक कहने से लगता है लेकिन पाखंडी या मुनाफ़िक़ लोग खुद को कहते हैं और उस पर फक्र भी करते हैं और कहते हैं कि मैं सेकुलर हूँ। इस्लाम से हार के बाद ईसाईयत ने मुसलमानों को टुकड़े टुकड़े करने और उनके पास होने वाली रिसोर्सेज या वसाएल को छिनना था। पहला काम मुस्लिमों को टुकडे टुकडे या फिरको में बांटा कैसे जाए इसके लिए ईसाई या इस्लाम विरोधी ताकतो को ऐसे उलमा की ज़रूरत थी जो उनका काम कर सके जो मुसलमानों में इखतेलाफ पैदा कर सके और टुकड़ों मे बांटा। उनके मकासिद को उलमा ने पूरा किया और जो इखतेलाफ था उसको मंचो से तकसीम करके, मुस्लिमो को तकसीम कर दिया। दूसरा बडा काम उनसे दुनिया भर में जिस रिसोर्सेस पर मुसलमान कब्जा था उनको उससे छीनना था उस पर कैसे कब्जा किया जाए और फिर कभी इस पर मुसलमान काबिज़ न हो सके इसके लिए एक ऐसा निजाम तैयार किया जाए इस निजाम के तैयार करने के लिए जंग को चुना गया इसमें कामयाब होने के बाद एक ऐसी एक ऐसी संस्था की जरूरत थी जिसमें मुस्लिम अपना खून तो बहाएं मगर इस्लाम के लिए नहीं, ईसाइयत के लिए और ईसाईयत को कोई चुनौती भी ना दी जाए। जिस डेमोक्रेसी और बराबरी का दुनिया में नगाड़ा पीटा गया वही नगाड़ा अक्वामे मुत्तहिदा या संयुक्त राष्ट्र संघ में न पीटा जाए। जंग तो हो लेकिन ईसाईयत की मकासिद को पुरा करने के लिए जिसमे ईसाईयों का ग़लबा हो। मुसलमानों के प्रकार बना दिये गए जो पूरी दुनिया में मुसलमान थे वह अब इराकी मुसलमान सीरियाई मुसलमान इंडियन मुसलमान पाकिस्तानी मुसलमान चीनी मुसलमान फिलीपींस मुसलमान सऊदी मुसलमान आदि में विभाजित कर दिया गया है। दुनिया में आर्थिक निजाम जिसमें जकात, सदका, खुम्सो को देने के लिए कहा गया मगर इससे निपटने के लिए जिस निज़ाम को बताया गया वह निज़ाम था कम्युनिस्ट सवाल यह है कि आर्थिक निजाम इस्लाम में क्याा कमज़ोर था जवाब , नहीं है । ईसाईयत ने इस्लाम पर हमला करने के लिए कई तरह के हथियार का उपयोग किया यह हथियार war of weapons और नज़रियाती दोनो थे, और दोनो से युद्ध किया गया। 1. मुसलमानों मैं एखतेलाफ बढ़ाओ ताकि खुद में तबाह और बर्बाद हो जाए। 2. मुसलमानों को इल्म और टेक्नोलॉजी से दूर रखो। 3. तबाही के बाद उनके रिसोर्सेज या उनके जखाएर को लूटो। 4. मुसलमानों को अहम रोल अदा करने से हमेशा रोंके रखो 5. मुसलमानों का उपयोग ईसाइयत के लिए करो 6. मुसलमानों को कम्युनिस्ट बनाओ बनाना ताकि उन्हें दीन इस्लाम से दूर रखा जाएं। 7. मुसलमानों को आर्थिक रुप से कमजोर करो। ़ 8. मुसलमानों के मुकद्दस हस्तियों पर हमला करना 9. मुस्लिम हुक्मरानों से दबाव बनाकर काम लेना और उन्हें नाकारा और बेदीन भी दिखाना। 9. मुस्लिम दुश्मन लेखक नेताओं व्यवसायियों की मदद करना। 10. विश्व संस्थाओं का उपयोग ईसाइयत को बढ़ावा देना और जासूसी के रूप में काम लेना। सबसे बड़ा धोखा मुसलमानों को इस्लाम कुरान और शरियत से दूर करना है अगर इसमें कामयाब हो गए तो बाकी मरहले बिल्कुल आसान है।

Comments

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

CAA, NRC,NPR और मुसलमानों का भयभीत होना!

विदअत