Ahmad Rizvi

लीडरशीप

लीडरशिप का क्या फ़र्क़ होता है इसको इस बात से समझा जा सकता है कि अरबो की नाक ज़मीन पर रगड़ने वाला आतंकी देश इस्राइल जिसने सन 1967 मे 6 दिन मे पूरे अरब देशो को धूल चटाई सन 1956 मे स्वेज़ canal के मुद्दे पर आतंकी देश इस्राइल फ़्रान्स और ब्रिटेन ने मिश्र को धूल चटाई क्योंकि इनके यार वही थे जो इनके दुश्मन भी थे अब ईरानी लीडरशिप को देखे जो अमेरिका ब्रिटेन और फ़्रान्स को दुश्मन मानते हुए अपनी तैयारी की और दुश्मन को उसी की ज़बान मे जवाब दे रहा है आज 1300 राकेट खाने के बाद भी हमास अभी घबराया नही और आतंकी देश इस्राइल को उसी ज़बान मे जवाब देने को तैयार हैं वर्ना जो काम हमास ने किया वो काम बड़े बड़े देश नही कर सके अब एक जगह cease fire होगी तो दूसरी जगह से आतंकी देश इस्राएल पर हमले शुरु होंगे जैसे हिज़बुल्लाह आतंकी देश इस्राएल के आतंक के खात्मे तक ये जंग चलती रहेगी इसी को कह्ते है शठे शाठयम समाचारेत

Comments

Popular posts from this blog

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

बिन्ते रसूल उल्लाह