Ahmad Rizvi

हज़रत अबूज़र गफारी

Image
क़ुरान मजीद मे प्रत्येक खुश्क और तर चीज़ का उल्लेख (ज़िक्र) है । अर्थात क़ुरान मजीद मे हर चीज़ का उल्लेख है । इस पर अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथियों के बारे मे जानकारी क़ुरान मजीद से करना चाहा है इस सम्बन्ध मे सूरे फतह की आयत संख्या 39 के कुछ अंश का उल्लेख करता हूँ मोहम्मद (सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम) अल्लाह के रसूल है और जो लोग उन के साथ है काफिरों पर बड़े सख्त और आपस मे बड़े रहम दिल है । इस आयत मे दिये गये अंशों के आधार पर आज सहाबी-ए-रसूल हज़रत अबूज़र गफारी और हज़रत उस्मान मे होने वाले मतभेद के विषय पर रोशनी डालना चाहेंगे और इस पसमंजर मे कुरान मजीद की उपरोक्त आयत को मद्देनज़र रखते हुवे दोनों सहाबीयों को समझने का प्रयास करते है और पाठक (पढ़ने वाले) खुद नतीजे पर पहुंचे – आइये गौर करते है :- 1. मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम अल्लाह के रसूल है । 2. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो काफिरों पर बड़े सख्त है । 3. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो आपस मे बड़े रहम दिल है । अबूज़र ग...

अदालतों से सरकारे नाखुश

अदालतों से सरकारे नाखुश चुनी हुई सरकारों को अदालतों के वो फैसले जो उनके पक्ष (हक़ ) मे नहीं है उनके खिलाफ इन सरकारों के द्वारा कार्य किया जा रहा है । सरकारों के भ्रष्टाचार को या तो अदालते नज़रअंदाज कर दे या फिर सरकारे न्याय को डिलिवर करने से रोकना है । हाल ही मे आतंकी देश इस्राइल ने JUDICIAL REFORMS के नाम पर अदालतों के अधिकारों मे कटौती करने और उन्हे न्याय देने से रोकने के लिए आतंकी इस्राइल के संसद KENNESET मे बिल को पास कराया गया । आतंकी देश इस्राइल के यहूदीयो ने वहां की सरकार के मंशा को जान कर अपनी ही सरकारों के खिलाफ हो गयी और जबरदस्त परदर्शन किया और सरकार को अपने आदेश को लेने को मजबूर कर दिया । उधर कुछ देशों ने अपनी सरकारों से संघर्ष करने और सरकारों के खिलाफ फैसले देने और JUDGES अपने खिलाफ संसद की कार्यवाही या अन्य अनुचित HARASSMENT कार्यवाही से भयभीत रहते है। उन देशों मे जहां राजा, बादशाह , सुल्तान, खलीफा या तानाशाह है वहां भी अदालतों पर न्याय उनके राजा ,बादशाह सुल्तान या तानाशाह को खुश करने के लिए न्याय की हत्या करते हुए अपने राजा ,बादशाह सुल्तान या तानाशाह के पक्ष मे फैसला देते है । अब जो देश अपने को लोकतान्त्रिक कहते और प्रचार करते नहीं थकती और अदालतों को स्वांतत्र बताती है और इसके लिए दुनिया भर मे प्रचार करती है । आईये देखते है आज़ाद न्यायापालिका का ये सरकारे कितना सम्मान करती है । आतंकी देश इस्राइल का उदाहरण ऊपर पेश कर चुका हूँ । एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान वहां की की सरकार अदालत के फैसले पर कितना नाखुश हुई कि शहबाज़ और उसके मंत्री अपने ही सुप्रीम कोर्ट के जज को निशाने पर लेने लगी । चुनाव कराने के लिए जब पाकिस्तान की न्यायपालिका ने कहा तो वहां की सरकार ने अदालत के आदेश को मानने से इंकार कर दिया । विपक्ष को खत्म करने के लिए पाकिस्तान सरकार और सेना के गठजोड़ करके फर्जी मुकदमे दाखिल करना शुरू किया । जब पाकिस्तानी अदालते ने विपक्ष के नेता इमरान खान को जमानत दी तो वहां की सरकार अदालतों के खिलाफ हो गयी और अपनी ही अदालतों के विरुद्ध प्रदर्शन करना शुरू किया और जजों पर शब्दों के बाण से हमला करना आरम्भ किया उनपर हिंसा की धमकी दी । यूनियन ऑफ इण्डिया मे दिल्ली की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच जब अधिकारों के सम्बन्ध मे विवाद हुआ और सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार के पक्ष मे फैसला दिया तो केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को बदलते के लिए केन्द्र सरकार ने “अध्यादेश “ निर्गत किया । एक और नजीर जब सर्वोच्च न्यायालय ने राजा महमूदाबाद के पक्ष मे फैसला सुनाया तो उसको सरकार ने अपने “अध्यादेश “ लाकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को समाप्त कर दिया । उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय मे बाबरी मस्जिद के मामले मे हलफ़नामा देने के बाद न्यायालय को गुमराह किया और जो सज़ा दी गयी उससे सब परिचित है । अतीक ने अपनी जान को खतरा है इसके बाद सरकार की इच्छा के अनुसार कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया और उसका कत्ल करा दिया गया । एक साबिक जज जिनके चरित्र का ही हनन कर दिया गया (बाबरी मस्जिद के फैसले से पहले ) उसके बाद सरकार की इच्छा के अनुसार कार्य कर दिया गया । कहने का तात्पर्य यह है कि सरकार जो चाहती है अगर उसके पक्ष मे फैसला आ जाए तो उसका स्वागत है और अगर उसके हक़ मे फैसला न हो तो उसको “अध्यादेश “ या किसी अन्य तरीकों चाहे उचित हो या अनुचित हो के द्वारा बदला जा सकता है और वो भी “लीगल और कानूनी कार्यवाही “ कहलाती है और वैध भी है और संविधान इसकी इजाज़त भी देता है ।

Comments

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

क्या भारत मे मुसलमानों को रहने का अधिकार है या नहीं जबकि पाकिस्तान का निर्माण हो चुका

नागरिकता का प्रमाण