Ahmad Rizvi
छूआछूत
- Get link
- X
- Other Apps
आपस मे बैठे हुए वार्तालाप के दौरान ,सम्मानीय साथियों ने सवाल
किया जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि छूआछूत जो फैला है उसकी देंन मुग़ल बादशाह है ।
सनातन धर्म मे चार वर्णों का जो उल्लेख किया गया है उसमे 1.
ब्राहमण 2. क्षत्रिय 3. वैश्य 4. शूद्र का उल्लेख किया गया है यह तो मुसलमानों या मुग़लों
की देंन नहीं है यह तो शास्त्रों से है । राम चरित्र मानस की इस चौपाई “ढोल गंवार शूद्र
पशु और नारी सकल ताड़ना के अधिकारी “ यह चौपाई तो मुसलमानों ने नहीं बनाई ।
आइए जानते है इस्लाम मे इंसान की उत्पत्ति हज़रत आदम अलैहिससलाम
से है इसलिए कुल इंसान (बनी नव इंसान) आदम की औलाद है इसलिए अगर वो एक धर्म या मजहब
के न भी हो तब भी एक आदम की नस्ल होने के कारण भाई है। इस्लाम ने छूआछूत को खत्म किया
। इस्लाम से नफरत करने वाले भी चाहे किसी तरह भी इस्लाम के बराबरी के कानून को मानने
के लिए मजबूर हो गए । भले ही दिल से न माना हो मगर दिमाग से मानने के लिए कानूनन मजबूर
कर दिया ।
आजादी के बाद हम देखते है कि छूआछूत अपराध अधिनियम 1955 (untouchability offences
act 1955) को बनाकर इस्लाम की समानता के कानून को मानने के लिए बाध्य
कर दिया गया है ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments