इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम के ज़हूर की पेशीनगोई ,रसूलुल्लाह सल्लाहो अलैह व आले वसल्लम का इरशाद है यमन के लोगों पर एक बादशाह जो बहुत ज़ालिम होगा भेड बकरीयों की तरह यमनी लोगो को हांकेगा और उसका नाम साबिक अम्बिया के नाम पर होगा, यह हदीस है कि तना इत्तेफाक है कि वर्तमान राजा सलमान का नाम भी साबिक अम्बिया पर है और यमनीयों पर ज़ुल्म भी हो रहा।
Comments