Ahmad Rizvi

किरदार कुशी

<ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खामनई के किरदार कुशी का जो तरीक़ा इस्राइल की मोसाद और अमेरिका की सी आई ए ने अपने षड्यंत्र को किस तरह पेश कर उसको सूचना का रूप दिया और दुनिया भर की मीडीया ने उस षड्यन्त्र के प्रचार का प्रसार किया | अब सवाल यह है कि ईरान के सुप्रीम लीडर रुस भागने वाले है जहाज़ तैयार है और 20 अन्य लोग जो उनके करीबी है और रिश्तेदार है, उनको लेकर भागने वाले है यह खबर इस्राइल और अमेरिका के द्वारा लीक की जा रही है क्यों ? उसका मुख्य कारण है अमेरिका और इस्राइल मे खौफ़ का होना और अमेरिकन फ़ौजी जानो के बहुत अधिक क़त्ल होने से बचाने के लिये किया गया और दूसरे ईरान की फ़ौज का मनोबल तोड़ने के लिये गलत सूचना का प्रसार करना है कि जब खामनई साहब ही भागे जा रहे है तो फ़िर हमे लड़ने की क्या ज़रूरत? यह है यहूदी और ईसाईयों की साज़िश और किरदारकुशी इसके विपरीत होगा क्या? इसके विपरीत होगा ईरान के अन्दर जो मुसल्ला अफ़राद है उनका क़त्ल किया जायेगा और इसके साथ अगर अमेरिका और इस्राइल हमले की ज़ुर्रत करते है तो मध्य पूर्व मे अमेरिका के सैन्य और अन्य अमेरिकी मफ़ाद को तबाह करने के साथ अमेरिकी फ़ौजीयों को जिस तरह क़त्ल किया जायेगा वो एक तारिख /इतिहास बनेगा/b>

Comments

Popular posts from this blog

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

CAA, NRC,NPR और मुसलमानों का भयभीत होना!