Ahmad Rizvi

यहूदी इसराइल

यहूदी इसराइल चारो ओर दुश्मन देशों से घिरा हुआ है..... यह झूठ लगातार बोला जाता है हक़ीक़त में यहूदी इसराइल चारो ओर दोस्तो से घिरा है एक ओर जॉर्डन जो ईरानी मिसाइल को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई, दूसरा वो मोहम्मद अल जुलानी जो वर्तमान में सीरिया का राष्ट्रपति बन गया है वो अमेरिका इसराइली यहूदी और तुर्की का मित्र है मिश्र का कैंप डेविड समझौता के बाद यहूदी इसराइल का दोस्त है उत्तर में लेबनान देश है जहां ईसाई राष्ट्रपति है और आर्मी चीफ ईसाई है जिसके ताल्लुकात अमेरिका और यहूदी इसराइल से है अब दक्षिण में लाल सागर और सऊदी अरब है जो अमेरिका और यहूदी इसराइल के दोस्त है अब पूर्व में वेस्ट बैंक है जहां फिलिस्तीन की अगवाई महमूद अब्बास कर रहे हैं जो यहूदी इसराइल के दोस्त हैं अब जो अमेरिका यहूदी इसराइल के साथ है वो अमेरिका इन सब देशों के साथी है तो दरअसल यहूदी इसराइल चारो ओर दोस्तो से घिरा है दुश्मनों से नहीं मगर यहूदी इसराइल भारत का भी दोस्त है इसलिए भारत की मीडिया यहूदी इसराइल को मासूम साबित करने के लिए उसे दुश्मनों से घिरा हुआ बताते है और यह भी साबित करने की कोशिश की जाती है कि यहूदी इसराइल इस्ल...

लक्ष्य द्वीप

भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों के खिलाफ बहुत सारे काम किये है जिस तरह गुजरात मे मुस्लिम कुश फ़सादात बरपा किया सब जानते है मोब lynching मे मुसलमानों के क़त्ल पर खामोशी जम्मु और कश्मीर मे 2019 मे पूरी दुनिया से network ही खत्म कर दिया कितने लोग क़त्ल हुए और कितने दवा के अभाव मे मर गये पता ही नही चला अब एक दूसरा केन्द्र शासित राज्य लक्ष्य द्वीप जो मुस्लिम बहुल है वो भाजपा के निशाने पर आ गया है अभी लक्ष्य द्वीप पर्यटन के बढावा देने की बात की जा रही है बाद मे उसको केन्द्र शासित राज्य को खत्म करके उसे मुस्लिम बहुल को खत्म करने का प्रयास होगा ये अभी लुभावनी वाली बाते है जो भविष्य को ध्यान मे रखकर बनाया गया है जैसे जम्मु और कश्मीर को विलय के समय उनकी भौगोलिक स्थिति को न बदलने और जन सान्ख्कीय को बदलने नही देंगे वक़्त ने सब कुछ दिखा दिया और कश्मीरी मुस्लिम अपने को ठगा हुआ मह्सूस कर रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

इमाम मेहदी अलैहिस सलाम और उन पर गलत कयास आराई

बिन्ते रसूल उल्लाह