Ahmad Rizvi

काफ़िर

  हर धर्म /मज़हब (religion)  ने अपने विरोधीयों के लिये कुछ न कुछ कहा है वो चाहे यहूदी हो ईसाई हो हिन्दू हो या इस्लाम हो | लेकिन पूरी दुनिया मे जो हंगामा काफ़िर लफ़्ज़ के साथ होता है वो दूसरे किसी और धर्म मे दिये गये शब्द पर नही किया जाता है | इसका कारण दूसरे धर्मो की जानकारी न होना है | इस्लाम मे काफ़िर किसे कहा गया है?  अक्सर लोगो ने काफ़िर का जो अर्थ बताया है उस मे अल्लाह का इंकार करने वाले को काफ़िर होना बताया गया है | यह हो सकता है लेकिन सुरे काफ़िरून मे रब का कलाम  " कह दिजिये काफ़िरो से  नही है अब्द (इबादत करने वाले) उसके जो तुम्हारा आराध्य ( माबूद) है |और न तुम इबादत करते हो जो मेरा आराध्य है | यहाँ काफ़िर होना अल्लाह को न मानने वाले के साथ वो भी काफ़िर है जो अल्लाह को छोड़ कर किसी अन्य को इबादत करता है इसमे दुनिया भर के अलग अलग आराध्य को मानने वाले लोग आ गये | एक और सवाल पैदा होता है वो यह कि ईसाई और यहूदी तो एक खुदा मानते है फ़िर यह दोनो भिन्न कैसे हो गये?  ईसाई यहूदी और मुसलमानों का खुदा तो एक है मगर खुदा को जिस चश्मे से देखते है वो चश्मा या नज़रिया अलग अलग ह...

लक्ष्य द्वीप

भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों के खिलाफ बहुत सारे काम किये है जिस तरह गुजरात मे मुस्लिम कुश फ़सादात बरपा किया सब जानते है मोब lynching मे मुसलमानों के क़त्ल पर खामोशी जम्मु और कश्मीर मे 2019 मे पूरी दुनिया से network ही खत्म कर दिया कितने लोग क़त्ल हुए और कितने दवा के अभाव मे मर गये पता ही नही चला अब एक दूसरा केन्द्र शासित राज्य लक्ष्य द्वीप जो मुस्लिम बहुल है वो भाजपा के निशाने पर आ गया है अभी लक्ष्य द्वीप पर्यटन के बढावा देने की बात की जा रही है बाद मे उसको केन्द्र शासित राज्य को खत्म करके उसे मुस्लिम बहुल को खत्म करने का प्रयास होगा ये अभी लुभावनी वाली बाते है जो भविष्य को ध्यान मे रखकर बनाया गया है जैसे जम्मु और कश्मीर को विलय के समय उनकी भौगोलिक स्थिति को न बदलने और जन सान्ख्कीय को बदलने नही देंगे वक़्त ने सब कुछ दिखा दिया और कश्मीरी मुस्लिम अपने को ठगा हुआ मह्सूस कर रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

खलीफा

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख