Ahmad Rizvi

पाकिस्तानी खुद मुखतारी

पाकिस्तान की भी कोई खुद मुख्तारी है अपनी खुद मुखतारी यानी soverignity को बेचने वाला पाकिस्तान यह कैसे कह सकता है कि खुद मुख्तार है 2011 मे ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने क़त्ल किया वो भी पाकिस्तान के भीतर इसके बाद पाकिस्तान के भीतर अमेरिकी drone हमले लगातार होते रहे और पाकिस्तान खामोश रहा भारत ने surgical strike की पाकिस्तान और अमेरिका ने अफ़्गानिस्तान पर हमला किया पाकिस्तान ने अपनी सर ज़मीन का इस्तेमाल अमेरिका और नाटो को अफ़ग़ानिस्तान मे हमले के लिये किया पाकिस्तान ने खुद को और पाकिस्तानी सर्ज़मीन को अमेरिकी और नाटो के आतंकवाद को करने के लिये दिया और अमेरिका और नाटो की proxy बनकर उभरा पाकिस्तान. अब वर्तमान मे पाकिस्तान के सभी पडोसी देश अफ़्गानिस्तान ईरान और भारत यहाँ तक कि चीन भी पाकिस्तान से अमेरिकी तालुकात से खुश नही है आने वाले समय मे खैबर पख्तुन्वा पर अफ़्गानिस्तान बलोचिस्तान पर ईरान और बाकि कश्मीर पंजाब और सिन्ध के इलाको को भारत के क़ब्ज़ा करने की सम्भावना बढ़ती जा रही है पाकिस्तान जैसे देश को उसके पडोसी आतंकी के रूप मे देखते है पाकिस्तान जिस soverignity की बात करता है उसको वो अमेरिका के हाथो ही खो चुका है उसके बाद भारत के हाथो खो चुका है एक बात और पाकिस्तान खुद दूसरे मुल्क अफ़्गानिस्तान की soverignity का उल्लंघन कर चुका है और उसने शैतानी ताक़तो का साथ दिया और लाखो हम अक़ीदत रखने वाले अफ़्गानो को क़त्लेआम कराया लेखक की राय मे पाकिस्तान एक soverign country नही है और पाकिस्तान के वजूद से उसके पडोसी देशो को भी खतरा है विशेषकर ईरान को जो शैतानी ताक़तो के खिलाफ है और पाकिस्तान शैतानी ताक़तो का फ़ालोवर है

Comments

Popular posts from this blog

इंजील (बाइबल ) मे मोहम्मद मुस्तफा रसूलउल्लाह का उल्लेख

दावत-ए-ज़ुल अशिरा व गदीर -ए- खुम

बिन्ते रसूल उल्लाह