अमेरिका जिसका दुनिया मे दबदबा था और जो काम अमेरिका करता था उसकी कानूनी मान्यता भी दिलाता था उसकी कानूनी मान्यता भी दिलाता था जैसे U.N.O. मे resolution /प्रस्ताव पारित करा कर अंजाम देता था ,देता है और आगे भी देता रहेगा ताकि अमेरिका को जालिम ,क्रुर,अत्याचारी,आतातायी न कहा जा सके। अमेरिका और ईसाई गठबंधन ने 1991 मे खाड़ी जंग मे इराक को तबाह कर दिया और अमेरिका और ईसाई गठबंधन के हौसले बढ़ते ही चले गए आतंकवाद का जनक अमेरिका और उसके ईसाई गठबंधन जिसने सोवियत रूस को हराने के लिए आतंक और दहशतगर्दी का सहारा लिया था और सोवियत संघ को रूसी फेडरेशन बना दिया । अमेरिका और उसकी ईसाई गठबंधन की इस विजय ने इनके हौसले को बहुत बढ़ा दिया और अमेरिका और ईसाई गठबंधन ने 2001 मे अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया और उसके बाद अमेरिका और उसके ईसाई गठबंधन ने 2003 मे पुन: इराक पर हमला करके उसे कब्जा कर लिया और अमेरिका और उसके ईसाई गठबंधन के साथ सऊदी अरब के शासकों ने भी अहम भूमिका निभाई जो मुसलमान कुरान पाक की इस आयत का हवाला देते नहीं थकते थे कि जिसने एक बेगुनाह का कत्ल किया उसने सारी इं...