Ahmad Rizvi

हज़रत अबूज़र गफारी

Image
क़ुरान मजीद मे प्रत्येक खुश्क और तर चीज़ का उल्लेख (ज़िक्र) है । अर्थात क़ुरान मजीद मे हर चीज़ का उल्लेख है । इस पर अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथियों के बारे मे जानकारी क़ुरान मजीद से करना चाहा है इस सम्बन्ध मे सूरे फतह की आयत संख्या 39 के कुछ अंश का उल्लेख करता हूँ मोहम्मद (सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम) अल्लाह के रसूल है और जो लोग उन के साथ है काफिरों पर बड़े सख्त और आपस मे बड़े रहम दिल है । इस आयत मे दिये गये अंशों के आधार पर आज सहाबी-ए-रसूल हज़रत अबूज़र गफारी और हज़रत उस्मान मे होने वाले मतभेद के विषय पर रोशनी डालना चाहेंगे और इस पसमंजर मे कुरान मजीद की उपरोक्त आयत को मद्देनज़र रखते हुवे दोनों सहाबीयों को समझने का प्रयास करते है और पाठक (पढ़ने वाले) खुद नतीजे पर पहुंचे – आइये गौर करते है :- 1. मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम अल्लाह के रसूल है । 2. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो काफिरों पर बड़े सख्त है । 3. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो आपस मे बड़े रहम दिल है । अबूज़र ग...

IRAN TACTICS

HOW MANY RETIRED GENERAL AND DEFENCE EXPERT WERE MENTIONING ABOUT ATTACK ON IRAN AS MILITARY INSTALLATION OIL REFINERY, MILITARY BASES AND AMERICAN DID PSYCOLOGICAL WAR THAT ISRAEL LOCKED ALL TARGET AND IS LIKELY TO HAPPEN AN HUGE ATTACK. AS FAR AS I DO THINK THAT ISRAEL WILL NOT BE CAPABLE TO ATTACK ON IRAN WHAT WAS REASON TO NOT ATTACK ON IRAN. FIRST ISRAEL IS NOT WELL WISHER OF IRAN AND GIVEN UP THE INTETION TO ATTACK ON IRAN SUCH IS NOT. SECOND IRAN IS ALSO PREPARED FOR WAR AND HIS PROXIES IS CAPABLE TO DESTROY THE ISRAEL AND THEY STARTED TO DESTROY THE ISRAEL. THIRD ISRAEL HAS WEAKEN TO SECURE HIS DEFENCE AND THIS WEAKNESS CAME BEFORE THE WORLD. THAAD SYSTEM OF AMERICA INSTALLED IN ISRAEL DESPITE IT THE ATTACK ARE NOT STOPPING. IRAN HAS NOT COME IN BLUFF OF AMERICA ISRAEL OR OTHERS. FOURTH AMERICA AND HIS ALLIES ARE ALSO VERY BUSY IN UKRAINE WAR AND ARMS AND AMMUNITION ARE BEING USED IN THERE. AND NEW FRONT OF WAR IS LIKELY TO OPEN IN THE WORLD. IT IS CERTAIN THAT ISRAEL FACED THE DEFEAT BUT IS FIGHTING WITH THE ARMS AMMUNITION FORCE OF WESTERN. LOOK AHEAD ISRAEL WILL CERTAIN GET DEFEAT.

Comments

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

क्या भारत मे मुसलमानों को रहने का अधिकार है या नहीं जबकि पाकिस्तान का निर्माण हो चुका

नागरिकता का प्रमाण