Ahmad Rizvi

POK और COK

POK और COK पाकिस्तान अधिक्रत कश्मीर या पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किया गया कश्मीर को ही पी.ओ.के. कहते है और चीन के द्वारा कब्ज़ा किए गये कश्मीर को सी.ओ.के. कहते है । हाल ही मे दो महत्वपूर्ण घटनाए हुई है । लंदन से भारतीय विदेश मंत्री का POK को वापस लाने का अज़म लेते हुवे बयान देना । इसके साथ ही कारगिल मे भारत के द्वारा पहली बार C-17 ग्लोब मास्टर जैसे विशालकाय विमान की सफलतापूर्ण लैन्डिंग कराना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाया गया है । जिससे रसद, गोला बारूद, आर्म्स और एमूनेशन, सैनिकों को तेज़ी के साथ फ्रन्ट लाइन तक पहुंचाया जा सकता है । जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ने POK के साथ चीन अधिक्रत कश्मीर, को भारत का हिस्सा बताया और उसे वापस न लाने के लिए कोई बयान नहीं दिया गया, इस पर टिप्पणी की गई जिसका भारतीय जनता पार्टी और उसकी सिस्टर संस्थाये अपने नेता के इशारों पर विरोध परदर्शन करना आरंभ किया जा चुका है । सन 2020 मे गलवान संघर्ष को मद्देनजर रखते हुवे जो अभी तक गतिरोध बना हुआ था हाल ही मे गतिरोध टूटा है। ऐसे मे चीन पर बयान देकर पूर्व के हालात सीमा पर बन जाए । लेकिन ऐसा नहीं है की चीन अधिक्रत कश...

पुतिन की उपलब्धि

रुस के प्रेसिडेन्त व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता को संभालते ही रुस के राज्य चेचेन के विद्रोह को दमन किया |रुस से आज़ाद हुवे जार्जिया के प्रान्त अबखाज़िया पर आक्रमण करके क़ब्ज़ा किया सन 2014 मे युक्रेन क्रिमिया पर क़ब्ज़ा किया इन सबके साथ रुस ने पश्चिमी देशो और सलाफ़ी आतंकवादीयो के गठबंधन आई एस आई एस को तबाह और बर्बाद करने मे अहम भुमिका निभाई सिरिया मे अपने अड्डे बनाये अमेरिका और उसके साथी देशो को व्यापार को चुनौती देने के लिए BRICS जैसी संस्था की स्थापना की पूरे विश्व मे अमेरिका विरोधी देशो को एकजुट किया और आपस मे व्यापार करने को प्रोत्साहन दिया वर्तमान मे NORTH KOREA CHINA PAKISTAN INDIA IRAN IRAQ SYRIA LEBNON TURKEY YEMEN LIBYA NIGERIA आदि देशो को आपस में व्यापार के साथ एक बहुत बडा MILITARY ALLIANCE को अमेरिका और उसके साथी देशो के विरुध तैयार कर दिया अमेरिका की HEGEMONY को खत्म करने के लिये DEDOLLARIZATION को करने के लिए BRICS मे एक नई CURRENCY को LAUNCH करने जा रहे हैं विश्व मे इन सब उप्लब्धि के साथ अमेरिका और उसके सहयोगी के द्वारा जो विवाद पैदा किये गये हैं जैसे NORTH KOREA SOUTH KOREA के बीच विवाद, ईरान और अरव के बीच तनाव नोगोर्नो कराबाख पर ARMENIA और AZARBEJAN मे तनाव चीन और भारत मे तनाव इस्राइल और फ़िलिस्तीन मे तनाव ऐसे तमाम विवादो जिनके माध्यम से अमेरिका BRITAIN FRANCE दखलान्दाज़ी करते थे उन सब मुद्दों और विवाद को खत्म कराना आरम्भ कर दिया यहाँ तक कि वो फ़िलिस्तीन के पक्ष मे खुलकर बोल रहे हैं और कह दिया कि फ़िलिस्तीन अपनी एक इंच ज़मीन को इस्राइल को नही देगा इसी तरह नोगोर्नो कराबाख का मुद्दा हल करा दिया इधर चीन और भारत के मुद्दों को हल कराते हुवे चीन को मौका उपलब्ध कराया है कि चीन ताइवान पर हमले कर दे NORTH KOREA के माध्यम से SOUTH KOREA और जापान पर हमले की आशंका बढ़ती जा रही है ईरान और उसके PROXIES के माध्यम से इस्राइल पर नकेल लगा दी LIBYA मे अमेरिका और उसके सहयोगी के नाक मे नकेल डालने के लिए खलीफ़ा हफ़्तार को खड़ा किया अब अमेरिका नही बल्कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशो पर SANCTION लग जायेगा अमेरिका के सहयोगी भी अमेरिका से कतरा रहे हैं क्यों क्योंकि युक्रेन को पूरी दुनिया देख रही है अब अमेरिका का साम्राज्य खत्म होने के कगार पर पहुंच गया जिस तरह WORLD WAR 2 मे BRITISH साम्राज्य नेस्त नाबूद हुवा था उसी तरह WORLD WAR 3 के बाद अमेरिका का विनाश निश्चित है

Comments

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

CAA, NRC,NPR और मुसलमानों का भयभीत होना!

विदअत