Ahmad Rizvi

हज़रत अबूज़र गफारी

Image
क़ुरान मजीद मे प्रत्येक खुश्क और तर चीज़ का उल्लेख (ज़िक्र) है । अर्थात क़ुरान मजीद मे हर चीज़ का उल्लेख है । इस पर अल्लाह सुभान व तआला के नबी मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथियों के बारे मे जानकारी क़ुरान मजीद से करना चाहा है इस सम्बन्ध मे सूरे फतह की आयत संख्या 39 के कुछ अंश का उल्लेख करता हूँ मोहम्मद (सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम) अल्लाह के रसूल है और जो लोग उन के साथ है काफिरों पर बड़े सख्त और आपस मे बड़े रहम दिल है । इस आयत मे दिये गये अंशों के आधार पर आज सहाबी-ए-रसूल हज़रत अबूज़र गफारी और हज़रत उस्मान मे होने वाले मतभेद के विषय पर रोशनी डालना चाहेंगे और इस पसमंजर मे कुरान मजीद की उपरोक्त आयत को मद्देनज़र रखते हुवे दोनों सहाबीयों को समझने का प्रयास करते है और पाठक (पढ़ने वाले) खुद नतीजे पर पहुंचे – आइये गौर करते है :- 1. मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम अल्लाह के रसूल है । 2. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो काफिरों पर बड़े सख्त है । 3. जो लोग मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहो अलैह व आले वसल्लम के साथ है वो आपस मे बड़े रहम दिल है । अबूज़र ग...

क्या भारत मे मुसलमानों को रहने का अधिकार है या नहीं जबकि पाकिस्तान का निर्माण हो चुका

सन 1947 मे अंग्रेजों के द्वारा indian partition act 1947 को ब्रिटिश संसद मे पारित किया गया, बटवारा दो देशों इंडिया और पाकिस्तान मे किया गया। यह बटवारा ब्रिटिश इंडिया जो कब्जा ब्रिटेन का था, बटवारा भी उन इलाकों का किया गया जहाँ पर मुस्लिम बहुल के साथ अलग होने के लिए वोटिंग कराई गई थी।देशी रियासते:- भारत मे आजादी से पहले व आजादी के बाद देशी रियासते थी, देशी रियासते वह रियायतें थी जिन्हें राजाओ, बादशाहो ,नवाबो, निजामो द्वारा शासित किया जाता था, देशी रियासत जिन पर अंग्रेजो की अधीनता नही थी उस पर सवाल उठने लगे कि उनका क्या होगा, इस पर अंग्रेजो़ ने देशी रियासत के लिये 3 प्रकार के प्राविधान किये :1. देशी रियासत आजाद बनी रहना चाहे आजाद बनी रह सकती है। 2. भारत मे मिलना चाहे तो भारत मे मिल सकती है। 3. पाकिस्तान मे मिलना चाहे तो पाकिस्तान में मिल सकती है। पाकिस्तान का बटवारा ब्रिटिश इंडिया व देशी रियासत के सम्पूर्ण मुसलमानों के लिए नहीं हुआ था, यह बटवारा क्षेत्रीय मुस्लिम बहुल इलाकों के लिए था, आजाद भारत मे देशी रियासत जिसमे हिन्दू ,मुस्लिम व अन्य थे भारत मे मिलने के समय यह निर्धारित नहीं किया गया था कि उनकी हिन्दू प्रजा या मुस्लिम प्रजा को बिना स्वीकार किए मिलाएंगे, इस प्रकार ब्रिटिश इंडिया के मुस्लिम, देशी रियासत के मुस्लिम इंडिया के नागरिक हुए, देशी रियासत के merge के साथ ही इंडिया Union Of India हो गया, मुस्लिम पर सवाल उठाने वाले या तो अञानी/जाहिल है या जानबूझकर मुस्लिमो को दिमाग़ी परेशान करने के लिए करते है ताकि रोजगार के मसले व अन्य मसलो को उठाने से रोका जा सके।

Comments

Unknown said…
Yakinan muslimo ke sath bhed bhao hua hai azadi ke bad se aur aaj tak unke sath bhed bhao ho raha hai jiski mukh wjha nam nehad ke musalman.hai jo sarkar me rahker qaum ke badtaren halat ke zimmedar hai. Musalmano ne haqiqi deen ko samkjha nahi aur time to time digar partiyo ko support karke apna waqar gira liya aur maujuda hukumat to Musalmano hi nahi balki khullam khulla Islam wirodhi kanoon pass kar chuki aur Musalmano ke tama maulana aur leader khamosh hai
Gaurav Singh said…
Pakiatani schools ke textbooks jo nafrat se bhare hue hai, wo kaun se jahalat ka praman hai? - https://decodingdreamindia.com/melodious-history-in-pakistan-schools-textbook/

Popular posts from this blog

बिन्ते रसूल उल्लाह

नागरिकता का प्रमाण