नमाज़ मे सफ़े ठीक कराई जाती है सफ़े अगर दुरुस्त नही तो नमाज़ नही होगी ,केवल नमाज़ तक ही सीमित रह गयी सफ़े, नमाज़ के बाद अगर सफ़े सही नही होगी तो क्या होगा इसको भी जाने फ़िर बोस्निया के मुसलमान हो चाहे फ़िलिस्तीन के मुसलमान हो ,india के मुसलमान हो चाईना के मुसलमान हो म्यानमार के मुसलमान हो अफ़्गानिस्तान के मुसलमान हो सिरिया के मुसलमान हो ,लिबिया के मुसलमान हो इराक़ के मुसलमान हो गोया कहीं के भी मुसलमान है सफ़े ठीक न होने के कारण और नबी के हुक़्म के खिलाफ अगयार को जब से दोस्त बनाना शुरू किया और उसके जाल मे फ़सते चले गये तब से मुसलमानों का हश्र ऐसा होना शुरू हुआ ,कुस्तुंतुनिया के चर्च को मुसलमानों ने क़ब्ज़ा ज़रूर कर लिया लेकिन उसके नतीजे मे ईसाई मिसनरी ने जो प्लान बनाया ...