खलीफा का शाब्दिक अर्थ प्रतिनिधि, स्थानापन्न, नायब कहते है खलीफा उसे कहते है जो किसी की दी हुई मालिकाना मे उसके दिए हुए अधिकारों का प्रयोग उसके आदेशानुसार करे । खलीफा स्वामी और मालिक नहीं होता उसका काम केवल मालिक के आदेशों का पालन करना और उसकी इच्छा को पूरा करना होता है। अल्लाह ने अपना खलीफा तकर्रूर (नियुक्त )करने के लिए क़ुरान मजीद का सूरा बकरा आयत 30 मे इरशाद फरमाया है कि “इन्नी ज़ाएरतुन फिल खलीफा” मै ज़मीन मे खलीफा तकर्रूर करने वाला हूँ “ फरिश्तों ने कहा “क्या उस मे तू उसे तकर्रूर करेगा जो उसमे फसाद पैदा करेगा और खून खराबा करेगा हम तेरी तारीफ के साथ तसबीह व तकदीस करते रहते है अल्लाह ने इरशाद फरमाया कि मै वो जानता हूँ जो तुम नहीं जानते । और उसने आदम को सारे नाम सिखाए फिर उनको फरिश्तों के सामने पेश किया, और कहा : तुम मुझे इनके नाम बताओ यदि तुम सच्चे हो । फ़रिश्ते बोले ! पाक है ! हमे तो बस उतना ही इल्म है जितना इल्म तूने हमे दिया है । निसन्देह तू ही इल्म वाला और हिकमत वाला है । कहा : या आदम ! तुम इनको इनके नाम बताओ , जब उस ने उन्हे उनके नाम बताये तो उसने कहा : क्य...